गत 11 दिनों से बिजली संकट ङोल रहे लोगों में नये ट्रांसफारमर से जगी थी उम्मीद
भागलपुर : रविवार सुबह 4.45 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक करीब साढ़े आठ घंटे बिजली नहीं मिलने से दक्षिणी शहर के मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, कुतुबगंज, सिकंदपुर, शिवपुरी कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, कलबगंज, इशाकचक, हसनगंज समेत हबीबपुर, कजरैली व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली नहीं मिली.
लगभग ढ़ाई से तीन लाख की आबादी के बीच त्रहिमाम की स्थिति बनी रही. लोग परेशानी की हालत में अभियंताओं को जब फोन करना शुरू किया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.
अलीगंज विद्युत उपकेंद्र (पीएसएस) में नया ट्रांसफारमर को चालू हुए 15 घंटा भी नहीं गुजरा कि लो टेंशन (एलटी) का रविवार सुबह 4.45 बजे ट्रांसफारमर जल गया और दक्षिणी शहर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. अधिकारियों के मुताबिक एलटी ट्रांसफारमर जलने से बैटरी चाजिर्ग सिस्टम फेल हो गया. एहतियात के तौर पर पावर ट्रांसफारमर को चालू करना मुनासिब नहीं समझा गया.
नतीजतन करीब 11 दिनों से बिजली संकट ङोल रहे दक्षिणी शहर वासियों को शनिवार अपराह्न् 2.05 बजे से नया पावर ट्रांसफारमर चालू होने के बाद बिजली मिलनी शुरू हुई थी. तमाम फीडरों का एक साथ लोड नहीं देने के कारण बिजली संकट गहराया ही रह गया.