15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटे पैन की धार से रेता गया आशिक का गला

तसवीर : राकेश फोल्डर में 1 व 2कैप्सन : टूटा पैन जिस पर खून का निशान है व बस्तीवासियों को जानकारी देते इंस्पेक्टर.- पुलिस ने खोज निकला हत्या में प्रयुक्त हथियार- चिना मिट्टी निर्मित टूटे पैन में है तेज धार- पैन में जहां-तहां लगा है खून का निशानसंवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर पुलिस ने आशिक की हत्या […]

तसवीर : राकेश फोल्डर में 1 व 2कैप्सन : टूटा पैन जिस पर खून का निशान है व बस्तीवासियों को जानकारी देते इंस्पेक्टर.- पुलिस ने खोज निकला हत्या में प्रयुक्त हथियार- चिना मिट्टी निर्मित टूटे पैन में है तेज धार- पैन में जहां-तहां लगा है खून का निशानसंवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर पुलिस ने आशिक की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है. आशिक के पैखाने के टूटे पैन से रेत कर मारा गया है. पुलिस ने घटनास्थल से नुकीला और धारदार टूटा पैन का बड़ा सा टुकड़ा जब्त किया है, जिस पर खून के निशान भी हैं. पैन अर्ध चंद्राकार है. पुलिस का दावा है कि आशिक का ललाट पहले इस पर पटका गया. फिर उसकी गरदन को टूटे पैन की धार पर रख कर रेत दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी तेजधार वाले हथियार से गला रेतने की बात सामने आयी है और ललाट पर भी जख्म का पता चला है. सोमवार को थाना पहुंचे गुड़हट्टा के लोगों को भी इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती घटनास्थल से एकत्र साक्ष्य दिखाया. टूटे पैन को देख बस्तीवासी भी हैरत में पड़ गये. इंस्पेक्टर ने बस्तीवासियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरी निष्ठा के साथ इस मामले की जांच में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें