दोनों वारदातों के संबंध में आदमपुर थाना पुलिस को सूचना दे दी गयी है. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एनआइसी के डीआइओ ने शनिवार सुबह चोरी की सूचना दी. उन्होंने तत्काल पुलिस में सनहा दर्ज कराने का आदेश देते हुए समाहरणालय परिसर के सभी नाइट गार्डो को बुलाया. यहां कुल पांच नाइट गार्ड हैं, जिनमें होमगार्ड के जवान व कुछ चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी शामिल हैं.
Advertisement
एनआइसी में चोरी, जेनरेटर का डायनेमो ले गये चोर
भागलपुर: डीएम कार्यालय के ठीक पीछे समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी भवन शुक्रवार की रात चोरों का निशाना बना. चोरों ने एनआइसी के जेनेरेटर रूम का ताला तोड़ कर उसका डायनेमो चुरा लिया. दूसरी ओर, शुक्रवार रात को ही चोरों ने कोर्ट कैंपस के साथ उप निर्वाचन कार्यालय के साथ समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) के […]
भागलपुर: डीएम कार्यालय के ठीक पीछे समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी भवन शुक्रवार की रात चोरों का निशाना बना. चोरों ने एनआइसी के जेनेरेटर रूम का ताला तोड़ कर उसका डायनेमो चुरा लिया. दूसरी ओर, शुक्रवार रात को ही चोरों ने कोर्ट कैंपस के साथ उप निर्वाचन कार्यालय के साथ समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यालय का भी ताला तोड़ दिया. हालांकि यहां से कुछ भी चोरी नहीं हुआ.
उन्होंने चोरी की घटना को लेकर सभी नाइट गार्डो को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही उन्हें रात को भ्रमणशील रहने की भी कड़ी हिदायत दी गयी है. इसके अलावा उन्होंने संबंधित थाना पुलिस को भी इन इलाकों में रात्रि गश्ती तेज करने को कहा है. एनआइसी के जेनेरेटर का डायनेमो चोरी हो जाने के कारण काम-काज में भी थोड़ी बाधा उत्पन्न हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement