– 31 मार्च तक सभी लाभुकों की सूची खाता विवरणी के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरइंदिरा आवास के साथ शौचालय निर्माण की पूर्व की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. अब शौचालय निर्माण के साथ शौचालय उपयोग व हाथ धोने के लिए पानी भंडारण की व्यवस्था के लिए प्रति लाभुक 12 हजार रुपये दिये जायेंगे. पूर्व में केवल शौचालय निर्माण के लिए 10 हजार रुपये दिये जाते थे. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रदीप कुमार ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त को पत्र भेजा है. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि इस नयी व्यवस्था के तहत इंदिरा आवास के लाभार्थियों के घरों में शौचालय निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद लाभार्थियों की सूची 31 मार्च तक उनके बैंक खाते को विवरणी के साथ जिला जल एवं स्वच्छता समिति को उपलब्ध करा दी जाये, ताकि तत्काल राशि हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत मनरेगा के अभिसरण से शौचालय निर्माण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों व ग्राम पंचायतों को दी गयी राशि का शत-प्रतिशत उपयोगिता प्रमाण पत्र देने या बची हुई राशि को वापस करना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने 31 मार्च तक उपयोगिता प्रमाण पत्र देने या राशि वापस करने का निर्देश दिया है, ताकि नयी व्यवस्था के तहत इंदिरा आवास के साथ शौचालय निर्माण कराने के लिए लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दी जा सके.
शौचालय के साथ पानी भंडारण की व्यवस्था पर मिलेंगे 12 हजार
– 31 मार्च तक सभी लाभुकों की सूची खाता विवरणी के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरइंदिरा आवास के साथ शौचालय निर्माण की पूर्व की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. अब शौचालय निर्माण के साथ शौचालय उपयोग व हाथ धोने के लिए पानी भंडारण की व्यवस्था के लिए प्रति लाभुक 12 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement