भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने छात्र संघ की तैयारी शुरू कर दी है. सभी अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यो व पीजी विभाग के अध्यक्षों को 21 सितंबर तक छात्रों की मतदाता सूची की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी तैयार कर जमा करने का निर्देश दिया गया है.
मतदाता सूची में वैसे छात्र-छात्रओं को शामिल किया जायेगा, जो 30 अगस्त तक नामांकित किये गये हैं.
डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने इस साल नवंबर के तीसरे सप्ताह में छात्र संघ चुनाव कराने की संभावना भी व्यक्त कर दी है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में इंटरमीडिएट के छात्रों के नाम शामिल नहीं किये जायेंगे.