– प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्थानीय गतिविधि से करायेंगे अवगत वरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी के खिलाफ विक्षुब्ध गुट के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खंजरपुर में उपाध्यक्ष सज्जन अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि उनकी नाकामी के कारण सदस्यता अभियान पूरी तरह चरमरा गयी है. जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में लोकसभा एवं विधानसभा का उपचुनाव हमलोग हार गये हैं. अगर अगले विधानसभा चुनाव में भी नभय चौधरी जिलाध्यक्ष पद पर बने रहे तो उम्मीद है जिले के सभी सीट हमलोग हार जायेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग आगे भी जिला कमेटी की बैठक करते रहेंगे और उनकी नीति के विरोध में प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से सूचना देंगे. उनका कहना है कि मंगलवार को किये गये बैठक में सुलतानगंज मंडल अध्यक्ष को बदल दिया गया. इसे लेकर जिला महामंत्री योगेंद्र मंडल और रामनाथ पासवान ने विरोध भी किया था. लेकिन जिलाध्यक्ष ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्हें संगठन को चलाने में कोई भी दिलचस्पी व अनुभव नहीं है. प्रदेश के निर्देशों को वह खानापूर्ति की तरह काम करते हैं. अब तक स्थायी रुप से किसी भी मंडल में प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है. बैठक में कमलेश्वरी सिंह, योगेंद्र मंडल, रामनाथ पासवान, प्रमोद चौधरी, नरेश यादव, देव कुमार पांडेय, सुनील मंडल, संतोष पांडेय आदि मौजूद थे.कोटहमने विधि सम्मत काम किया है. जिलाध्यक्ष को जो काम करना चाहिए वही करता हूं. अगर कोई आरोप लगा रहा है तो वह गलत है. हम खुद पूरे मामले को लेकर प्रदेश के पदाधिकारी से बात करेंगे. नभय चौधरी, जिलाध्यक्ष, भाजपा
BREAKING NEWS
जिलाध्यक्ष के खिलाफ भाजपा का एक धड़ा गोलबंद
– प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्थानीय गतिविधि से करायेंगे अवगत वरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी के खिलाफ विक्षुब्ध गुट के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खंजरपुर में उपाध्यक्ष सज्जन अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि उनकी नाकामी के कारण सदस्यता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement