भागलपुर: दहेज के लिए खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा निवासी भूषण कुमार मंडल की नवविवाहिता पत्नी कविता देवी की जलाकर हत्या कर दी गयी. उसे उपचार के लिए ससुराल वालों ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया था. घटना की सूचना मिलते ही कविता के परिजन मंगलवार को अस्पताल पहुंचे और बरारी पुलिस को बताया कि कविता की हत्या दहेज के लिए की गयी है.
बरारी पुलिस को दिये गये फर्द बयान के बाद मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कविता के परिजनों से ससुराल वाले भिड़ गये. स्थिति विस्फोटक होते देख बरारी थाना में पदस्थापित होम गार्ड के जवान सदानंद ठाकुर ने हड़काया. इसके बाद ससुराल वाले भाग खड़े हुए.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दामोदर खुटहा निवासी कविता की मां शीला देवी ने बरारी पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2010 में की थी. शादी के बाद से कविता को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. सोमवार को कविता ने मोबाइल पर बताया था कि उसकी हत्या की जा सकती है. शीला देवी के अनुसार कविता के पति भूषण मंडल, ससुर सुरेश मंडल, सास मंगली दवी, भैंसुर पुलिस मंडल, देवर सुनील मंडल, गोतनी पप्पी देवी आदि उसे प्रताड़ित किया करते थे. भोजन करने के दौरान उसके सामने से थाली छीन ली जाती थी.