भागलपुर: सिंडिकेट की बैठक के दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने हमला बोल दिया. जिसमें पांच छात्रों को चोटें आयी हैं. उन्हें उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भरती कराया गया है. छात्रों में छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू, शिशिर रंजन, अक्षय कुमार, ललित टेकरीवाल व गुलशन कुमार चौधरी शामिल हैं.
दूसरी ओर घायल छात्रों ने इस बाबत बरारी पुलिस को आवेदन देकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया है. छात्रों ने कहा है कि सोमवार को सिंडिकेट की बैठक का शांतिपूर्ण विरोध किया जा रहा था. छात्रों की मांग थी कि वर्ष 2012 के फाइनल का पैंडिंग रिजल्ट प्रकाशित किया जाये. बिना विज्ञापन निकाले सभी नियुक्ति रद्द करने, छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था.
उक्त अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ मुधसूदन झा एवं कुल सचिव डॉ ताहिर हुसैन के कहने पर कर्मचारी छोटे लाल यादव, केएम चक्रवर्ती, सुशील मंडल आदि ने मारपीट की. छात्र गुलशन कुमार चौधरी ने बताया कि उसके पॉकेट से एक हजार नकद व मोबाइल फोन छीन लिये गये. चाकू व लोहे के रॉड से प्रहार किया गया. ललित टेकरीवाल के गले से सोने का चेन छीन लिया गया. छात्रों ने आरोप लगाया है कि कर्मचारियों ने धमकी दी है कि अगर केस करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. छात्र नेता अजीत कुमार सोनू ने बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन से संबंधित आवेदन विश्वविद्यालय थाना को दिया गया था.