भागलपुर: जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में ओम शर्मा उर्फ ओम बाबा हत्याकांड मामले के दो आरोपितों पवन डालुका व कन्हैया सरागवी की अग्रिम जमानत पर 14 अगस्त को सुनवाई होगी. मामले के दोनों आरोपितों की ओर से आपराधिक मामलों के वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडे बहस में भाग लेंगे. ओम बाबा की हत्या 21 जून को देवी बाबू धर्मशाला के पीछे के एक कमरे में कर दी गयी थी.
मामले में कुछ लोग बाबा की मौत को सामान्य मान रहे थे, लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो मामला हत्या का था.
मामले में दोनों को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए उनकी खोज की, लेकिन वो गिरफ्त में नहीं आये. दोनों के गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट लिया गया, लेकिन दोनों आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मामले में पुलिस ने मेयर सहित एक पार्षद, पूर्व पार्षद व कई लोगों से पूछताछ भी की थी.