टास्क फोर्स की बैठक के दौरान धान खरीद पर हुई चर्चा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला टास्क फोर्स की बैठक में धान खरीद के लिए 87 पैक्स को क्रय की अनुमति दे दी गयी. वहीं, पैक्स के बकाया दस करोड़ रुपये पर भी चर्चा हुई. इस पर एसएफसी ने छह करोड़ रुपये की राशि तत्काल को-ऑपरेटिव बैंक को जारी करने की बात कही. अब बैंक की ओर से जल्द ही पैक्स को भुगतान किया जायेगा. मंगलवार को बैठक में जिले के 36000 मैट्रिक टन धान खरीद लक्ष्य की तुलना में 16 फीसदी धान खरीद रिपोर्ट पेश हुआ. धान खरीद में तेजी लाने के लिए डीएम ने 87 पैक्स के क्रय अनुमति प्रदान कर दी. इस तरह सभी क्रय केंद्र पर पैक्स के माध्यम से धान खरीद का निर्देश दिया. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बागवानी विकास समिति की भी बैठक डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बागवानी विकास समिति के दिये गये प्रस्ताव पर भी सहमति दी. जिला कृषि अधिकारी व बागवानी अधिकारी विजय पंडित के द्वारा बागवानी योजना के तहत कार्ययोजना पेश किया. इसमें सात हेक्टेयर में एंटीमिसिया, 20 हेक्टेयर में एलोविरा तथा दस हेक्टेयर में खस के पौधे लगाने का प्रोजेक्ट पेश किया. इन प्रोजेक्ट पर डीएम ने अपनी सहमति प्रदान कर दी. अब इसका बजट आने के बाद वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा.
BREAKING NEWS
87 पैक्स को मिली क्रय की अनुमति, छह करोड़ बकाया राशि भी आयी
टास्क फोर्स की बैठक के दौरान धान खरीद पर हुई चर्चा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला टास्क फोर्स की बैठक में धान खरीद के लिए 87 पैक्स को क्रय की अनुमति दे दी गयी. वहीं, पैक्स के बकाया दस करोड़ रुपये पर भी चर्चा हुई. इस पर एसएफसी ने छह करोड़ रुपये की राशि तत्काल को-ऑपरेटिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement