भागलपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) का क्षेत्रीय कार्यालय का भागलपुर में खुलना पटना मुख्यालय की लंबी प्रक्रिया में अटक गया है. अब तक यह निश्चित नहीं हो पाया है कि आखिर कब तक यह कार्यालय खुलेगा. न तो जिला स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार झा को इसकी कोई सूचना है और न ही माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ देवेंद्र कुमार झा ही कुछ बताने की स्थिति में हैं.
वैसे सूत्रों का कहना है कि भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय से जिन जिलों को जोड़ा जायेगा, वहां के स्कूलों व संबंधित छात्रों का डाटा कंप्यूटर में अपलोड किया जा रहा है. पांच फरवरी को बीएसइबी के अध्यक्ष राजमणी सिंह जिला स्कूल परिसर में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने को लेकर स्थल का अवलोकन करने आये थे.
उन्होंने अवलोकन किया भी. यह भी निर्णय लिया कि जिला स्कूल परिसर स्थित कंप्यूटर सेंटर में तात्कालिक रूप से कार्यालय खोल दिया जायेगा. इसके साथ-साथ इसी परिसर में भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. श्री सिंह ने फरवरी तक कार्यालय खोलने की बात कही थी, लेकिन इस दिशा में जिला स्तर पर न तो कोई सुगबुगाहट दिख रही है और न ही पटना मुख्यालय से कोई आधिकारिक सूचना ही स्थानीय किसी पदाधिकारी के पास है.
बीच में यह सूचना आयी कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा को देखते हुए विलंब हो रहा है. दोनों परीक्षाएं भी बीत गयी. इन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य भी अब अंतिम चरण में है. बावजूद इसके कार्यालय खुलने की दिशा में कुछ नहीं हो रहा है. योजना के मुताबिक जिला स्कूल परिसर में 10 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय कार्यालय का भवन बनेगा. यह बिहार का पहला बीएसइबी का क्षेत्रीय कार्यालय होगा. इससे पूर्णिया, कोसी व भागलपुर प्रमंडल के कुल नौ जिले जोड़े जायेंगे. मुंगेर प्रमंडल के छह जिलों को भी बाद में जोड़ा जायेगा.