19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त विद्युतकर्मी ने आयोग में लगायी गुहार

भागलपुर : तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में कार्यरत कनीय लेखा लिपिक रेखा कुमारी प्रसाद 60 प्रतिशत नि:शक्त है. उनके पति अजय पोद्दार का स्थानांतरण लखीसराय हो गया है. रेखा का कहना है कि नि:शक्तता के कारण उन्हें अकेले काफी परेशानी है. अत: उनके पति का स्थानांतरण भागलपुर किया जाये. रेखा ने इस आशय की […]

भागलपुर : तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में कार्यरत कनीय लेखा लिपिक रेखा कुमारी प्रसाद 60 प्रतिशत नि:शक्त है. उनके पति अजय पोद्दार का स्थानांतरण लखीसराय हो गया है. रेखा का कहना है कि नि:शक्तता के कारण उन्हें अकेले काफी परेशानी है. अत: उनके पति का स्थानांतरण भागलपुर किया जाये.

रेखा ने इस आशय की गुहार शनिवार को महिला आयोग में लगायी. अजय मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में जूनियर लाइन मैन (जेएलएम)के पद पर कार्यरत थे. इस बारे में महिला आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन ने बताया कि नि:शक्त कनीय लेखा लिपिक रेखा कुमारी प्रसाद का आवेदन मिला है. जीएम को उनके पति के स्थानांतरण भागलपुर करने के लिए आग्रह पत्र भेजा जायेगा.

जबकि जीएम श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि भागलपुर की बिजली निजी हाथों में चली गयी है. दो माह के बाद कंपन अपने मुताबिक कर्मचारी रखेगी. शेष कर्मचारी को दूसरी जगह एडजस्ट किया जायेगा. उन्हें फिर से बुलाना अनुचित है. नि:शक्त महिला को ट्रांसफर कर उनके पास भेजने पर विचार किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें