कहलगांव. मारवाड़ी टोला स्थित पंचदेव श्याम मंदिर व श्री श्याम बाल मंडल कहलगांव के तत्वावधान में श्याम फाल्गुन महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया गया. रविवार को भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. महावीर स्थान से निशान यात्रा निकाली गयी, जो नगर के मुख्य मार्ग होते हुए स्टेशन चौक, एनएच 80 व थाना रोड होकर पंचदेव श्री श्याम मंदिर पहुंची. यात्रा में शामिल श्याम भक्तों ने गुलाल उड़ाया. इस दौरान श्याम के जयकारे से वातावरण श्याम मय हो गया. यात्रा में राजेश संथालिया, मनोज संथालिया, अशोक खेमका, संदीप रूंगटा उर्फ लल्लू भाई, कमल भारोदिया, अंकित रूंगटा, शरद रूंगटा, भोला खेतान, कंचन रूंगटा, विभा भारोदिया, कल्पना संथालिया, पिंकी रूंगटा, मोनिका टिबड़ेवाल, मीनू रूंगटा, पायल बाकिया, नीतू भारोदिया, रुचि संथालिया सहित सैकड़ों महिलाएं, युवक -युवतियां शामिल थे. पंचदेव श्री श्याम मंदिर के पुजारी विकास शर्मा ने बताया कि श्री श्याम प्रभु के भव्य अलौकि श्रंृगार के साथ अखंड ज्योति एवं संकीर्तन रात में होगा. सोमवार को श्री श्याम ज्योति पाठ सुबह 10 बजे से होगा. शाम सात बजे पूर्णाहुति होगी. इसके बाद भंडार का आयोजन होगा.
निशान यात्रा में लगे प्रभ के जायकारे, श्याममय हुआ माहौल
कहलगांव. मारवाड़ी टोला स्थित पंचदेव श्याम मंदिर व श्री श्याम बाल मंडल कहलगांव के तत्वावधान में श्याम फाल्गुन महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया गया. रविवार को भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. महावीर स्थान से निशान यात्रा निकाली गयी, जो नगर के मुख्य मार्ग होते हुए स्टेशन चौक, एनएच 80 व थाना रोड होकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement