तसवीर: सुरेंद्र – जिला योजना समिति की बैठक – उप विकास आयुक्त ने प्रखंड, नगर निकाय व जिला पार्षदों से भेजी गयी योजना पर दी संस्तुति वरीय संवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त डा चंद्रशेखर ने वित्त वर्ष 2015-16 के जिला योजना का बजट अनुमोदन के लिए भेजा. इसके लिए जिला योजना समिति की बैठक में नगर निगम, प्रखंड व जिला पार्षद से भेजी गयी योजना को शामिल किया गया. इस बार जिला योजना का बजट पूर्व योजना राशि से डेढ़ गुणा अधिक है. राज्य सरकार को भेजी गयी कार्ययोजना को केंद्र सरकार के पास अंतिम सहमति के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि अब तक सुलतानगंज नगर परिषद से कोई कार्ययोजना नहीं मिली है. इसके अलावा नगर निगम से भी चार कार्य को बदलने का प्रस्ताव है. इस दौरान कुछ जिला पार्षदों ने यह सुझाव रखा कि कई जिला पार्षद नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं. ऐसे में उनके द्वारा भी नगर निगम क्षेत्र का विकास कार्य जिला योजना समिति में शामिल किया जाये. इस मामले में उप विकास आयुक्त ने जिला पार्षद के निगम क्षेत्र से संबंधित कार्ययोजना को नगर निगम के माध्यम से सहमति लेने के बाद उसे जिला योजना में शामिल करने की बात कही. मौके पर विकास शाखा के पदाधिकारी सहित जिला परिषद चेयरमैन सविता देवी, उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह के अलावा अन्य पार्षद भी मौजूद थे.- शब्द- 248, ऋषि
BREAKING NEWS
पहले की योजना राशि से डेढ गुणा बढे बजट अनुमोदन के लिए भेजा
तसवीर: सुरेंद्र – जिला योजना समिति की बैठक – उप विकास आयुक्त ने प्रखंड, नगर निकाय व जिला पार्षदों से भेजी गयी योजना पर दी संस्तुति वरीय संवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त डा चंद्रशेखर ने वित्त वर्ष 2015-16 के जिला योजना का बजट अनुमोदन के लिए भेजा. इसके लिए जिला योजना समिति की बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement