* 90 के दशक से कर रहें हैं इंतजार, मिलता रहा भरोसा
भागलपुर : बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र झा ने प्रोन्नति मामले में कुलपति व सिंडिकेट सदस्यों से मांग की है कि जल्द ही तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को प्रोन्नति प्रदान किया जाये. विवि प्रशासन प्रोन्नति मामले में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सिर्फ भरोसा देती रही है.
श्री झा ने कहा कि 90 के दशक से शिक्षकेत्तर कर्मी प्रोन्नति के इंतजार में है. जबकि वर्तमान कुलपति ने 31 जुलाई तक विवि कर्मचारियों को समय दिया था कि उन्हें प्रोन्नति मिल जायेगा. बावजूद अबतक इस दिशा में कोई पहल विवि प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है. इसे लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में आक्रोश है. कभी भी उनका गुस्सा फूट सकता है.
* छात्र संघ चुनाव की घोषणा करें कुलपति
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को हड़ियापट्टी स्थित कार्यालय में बैठक की, जिसमें संगठन के कार्यालय मंत्री आशुतोष ने कहा कि सोमवार को होने वाली सिंडिकेट बैठक में कुलपति छात्र हित मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान दें. छात्र संघ चुनाव की तिथि कुलपति से जल्द घोषित करने की मांग की है, अन्यथा छात्र आंदोलन करेंगे. बैठक में नवीन तिवारी, प्रणीक वाजपेयी, नीरज यादव, आनंद कुमार, परितोष कुमार आदि उपस्थित थे.
* सिंडिकेट की बैठक आज
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संडिकेट की बैठक होगी. विवि के पीआरओ डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि सिंडिकेट हॉल में एक बजे दिन से बैठक शुरू होगी.
* कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त
* कभी भी फूट सकता है आक्रोश
* कुलपति ने 31 जुलाई तक का दिया था समय