भागलपुर: कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को इशाकचक में कार्यकारी जिला अध्यक्ष अजरुन प्रसाद साह एवं सुभाष सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता गणोश प्रसाद साह ने बताया कि बैठक में विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्षों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए तिथि की भी घोषणा कर दी गयी है.
रविवार को कहलगांव प्रखंड के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसके बाद 12 अगस्त को गोराडीह व 22 अगस्त को सन्हौला प्रखंड के अध्यक्ष व कार्यकर्ता बैठक कर क्षेत्र के सभी प्रकोष्ठों को जन-जागरण की जानकारी देंगे. बैठक में देवनारायण, मो हनीस, अभय कुमार पांडेय, प्रमोद मंडल, राजेश कुमार सिंह, काली प्रसाद सिंह, मो नसीमउद्दीन, पवन शरण आदि उपस्थित थे.