भागलपुर: संयुक्त भवन स्थित जनसंपर्क उपनिदेशक कार्यालय में एक कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. प्रभारी जनसंपर्क उप निदेशक रवींद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल एक कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति कर कार्यालय को खोलने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में आठ अगस्त को ही प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ एक समाचार प्रकाशित किया था.
इसके बाद यहां जिला जनसंपर्क कार्यालय से एक कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. विदित हो कि जनसंपर्क उपनिदेशक कार्यालय में मात्र तीन कर्मचारी ही पदस्थापित हैं.
पहले से ही कर्मचारियों की कमी ङोल रहे इस विभाग के तीनों कर्मचारियों को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आदेश संख्या 280 दिनांक नौ जुलाई 2013 के अनुसार श्रवणी मेला के लिए बने सूचना केंद्र में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. 23 जुलाई से श्रवणी मेला का शुभारंभ हुआ है और इसी दिन से कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति वहां होने के कारण संयुक्त भवन स्थित कार्यालय बंद पड़ा था.