भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के दौरान झा कॉलोनी, मशाकचक के बाल सुदर्शन के पॉकेट से मोबाइल फोन ले कर भाग रहे किशोर को स्थानीय लोगों व पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा और उसके पास से मोबाइल बरामद किया. इस बाबत श्री सुदर्शन ने आदमपुर थाना को लिखित आवेदन दिया है. घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे की है. दो दिन पूर्व आदमपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ले में एक किशोर को मोबाइल फोन की झपटमारी के आरोप में पकड़ा गया था. लोगों ने उसकी धुनाई की थी.
महाराजपुर के चोर भागलपुर में
साहिबगंज जिले के महाराजपुर के चोर इन दिनों भागलपुर के विभिन्न मोहल्लों में चोरी व झपटमारी करने लगे हैं. शुक्रवार को पकड़ा गया किशोर कन्हाई कुमार भी साहिबगंज के महाराजपुर का है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाराजपुर के 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 60 वर्ष का वृद्ध चोरी व पॉकेटमारी में कई बार पकड़े गये हैं. यह लोग साहिबगंज में आपराधिक घटनाओं को अंजाम नहीं देते. अपराध करने के लिए यहां के लोग आसपास के जिलों में जाते हैं.