27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा बरामदगी मामले की कोर्ट में सुनवाई

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जेके सिन्हा की कोर्ट में मामला पुलिस छापेमारी में 511 किलो ग्राम गांजा हुआ था जब्त भागलपुर : प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जेके सिन्हा की कोर्ट में बबरगंज पुलिस द्वारा जब्त 511 किलो गांजा मामले की शुक्रवार को सुनवाई हुई. पहले दिन कोर्ट में एक बक्सा गांजा ही लाया जा सका. […]

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जेके सिन्हा की कोर्ट में मामला
पुलिस छापेमारी में 511 किलो ग्राम गांजा हुआ था जब्त
भागलपुर : प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जेके सिन्हा की कोर्ट में बबरगंज पुलिस द्वारा जब्त 511 किलो गांजा मामले की शुक्रवार को सुनवाई हुई. पहले दिन कोर्ट में एक बक्सा गांजा ही लाया जा सका. वहीं शनिवार को केस की सुनवाई के दौरान बाकी बचा गांजा प्रस्तुत किया जायेगा. मामले को लेकर सरकार की ओर से लोक अभियोजक सत्य नारायण साह, अधिवक्ता पुरुषोत्तम तथा बचाव पक्ष से अरुण झा व आनंद श्रीवास्तव ने केस की पैरवी की.
यह है मामला
30 अक्टूबर 2013 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय को गुप्त सूचना मिली कि अलीगंज गंगटी मोहल्ले में गांजा का चोरी-छिपे व्यापार चल रहा है. सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर एएसपी विधि व्यवस्था हरि किशोर राय, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, जगदीशपुर थाना प्रभारी पवन की टीम का गठन किया गया. शाम सवा सात बजे पुलिस की टीम नंदलाल साह के घर पर पहुंच कर छापेमारी की.
इसमें पुलिस ने घर में छुपा कर रखा गया गांजा बरामद किया. इसके अलावा घर के बाहर लगी कई गाड़ियों से भी गांजा जब्त किये गये. पुलिस ने अलीगंज गंगटी निवासी नंदलाल साह, लखन लाल साह, उमाशंकर यादव, मनोरंजन कुमार व महेश साह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें