भागलपुर: अभी तक एफसीआइ व मालगोदाम के ट्रक स्कूल टाइम में भी शहर में प्रवेश कर रहे थे. अब इन ट्रकों के शहर में प्रवेश पर भी रोक लगा दिया गया है. अब सुबह स्कूल के खुलने वाले समय व स्कूल के बंद होने वाले समय में शहर में ट्रक नहीं चलेंगे. बुधवार को एमवीआइ कार्यालय में परिवहन क्षेत्रीय प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव जवाहर प्रसाद ने परिवहन विभाग के पदाधिकारियों, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों व ट्रक मालिकों के साथ बैठक करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद पुराने ट्रकों के फिटनेस की जांच होगी. जांच के बाद ही उसके परिचालन के बारे में निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने ट्रक मालिकों से कहा कि आप इसके बदले में नया ट्रक उस पुराने ट्रक के परमिशन पर चला सकते हैं.
बैठक में संयुक्त आयुक्त के अलावे डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह, एमवीआइ ,यातायात निरीक्षक विनोद गुप्ता, यातायात प्रभारी विजय कुमार के अलावा ट्रक मालिक उपस्थित थे. संयुक्त आयुक्त श्री प्रसाद ने बताया कि वार्ड एक से 51 तक में चलने वाली ऑटो का शहर में प्रवेश रहेगा. नवगछिया, कहलगांव व पीरपैंती से आने वाले ऑटो व मैजिक गाड़ियों को जीरो माइल में ही रोक दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वहां से यात्री शहर के ऑटो से शहर में प्रवेश करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाहरी ऑटो रिजर्व कराया गया है तो उसे शहर में प्रवेश कराया जायेगा.
15 के बाद किसी दिन चार नये रूट चार्ट की घोषणा : उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद किसी दिन चार नये रूट चार्ट की घोषणा कर दी जायेगी. इसी रूट में ऑटो को चलाया जायेगा. नये रूट पर परिचालन नहीं करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. संयुक्त आयुक्त सह सचिव परिवहन ने बताया कि बिना हेलमेट, बिना कागजात व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के मोटरसाइकिल चलानेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि दो दिन पूरे शहर में इसके लिए माइकिंग की जायेगी.