-हेडिंग: 15 घंटे विक्रमशिला पुल जामफोटो मनोज : – जीरोमाइल, तिलकामांझी व सबौर चौक तक ट्रक की लगी लंबी कतार- जाम हटाने में जीरोमाइल, बरारी, तिलकामांझी व यातायात पुलिस हुई बेदम- गाडि़यों की टक्कर में पुल की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला पुल पर सोमवार की देर रात दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. टक्कर में विक्रमशिला पुल की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दुर्घटना के कारण पुल लगभग 15 घंटे तक जाम रहा. जाम के कारण जीरोमाइल से तिलकामांझी और सबौर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मंगलवार की तड़के तीन बजे से शाम छह बजे तक लगे जाम को हटाने में जीरोमाइल, बरारी, तिलकामांझी व यातायात पुलिस बेदम रही. मंगलवार दोपहर 12 बजे क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को मुख्य पथ से हटाया गया. उसके बाद यातायात सुचारू तो हुआ, लेकिन तब तक वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी. इस कारण देर शाम तक गाडि़यां रेंगती रही.
हाइवा व टैंकर में टक्कर
-हेडिंग: 15 घंटे विक्रमशिला पुल जामफोटो मनोज : – जीरोमाइल, तिलकामांझी व सबौर चौक तक ट्रक की लगी लंबी कतार- जाम हटाने में जीरोमाइल, बरारी, तिलकामांझी व यातायात पुलिस हुई बेदम- गाडि़यों की टक्कर में पुल की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला पुल पर सोमवार की देर रात दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement