Advertisement
ग्रामीणों ने एसएसपी आवास घेरा
भागलपुर : गोराडीह थाना क्षेत्र के बटउआ पुल के नीचे हुए चालक विजय कुमार झा हत्याकांड में पुलिस ने गाड़ी से बरामद सिम के धारक गनौरी राय (जमसी, लोदीपुर) को जेल भेज दिया. गनौरी की गिरफ्तारी के विरोध में जमसी के ग्रामीणों ने रविवार को एसएसपी आवास घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण गनौरी […]
भागलपुर : गोराडीह थाना क्षेत्र के बटउआ पुल के नीचे हुए चालक विजय कुमार झा हत्याकांड में पुलिस ने गाड़ी से बरामद सिम के धारक गनौरी राय (जमसी, लोदीपुर) को जेल भेज दिया. गनौरी की गिरफ्तारी के विरोध में जमसी के ग्रामीणों ने रविवार को एसएसपी आवास घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण गनौरी को छोड़ने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था पुलिस ने गनौरी फंसाया है. इस कारण गनौरी के परिजन के अलावा गांव से कई महिला, पुरुष पैदल भागलपुर पहुंचे. सारे ग्रामीण पहले एसएसपी ऑफिस गये, लेकिन रविवार रहने के कारण एसएसपी ऑफिस बंद था. इस कारण सारे ग्रामीण सीधे एसएसपी आवास पहुंच गये और मुख्य गेट को जाम कर दिया. एसएसपी आवास से मामले की जानकारी तुरंत तिलकामांझी पुलिस को दी गयी. दारोगा संतोष कुमार शर्मा सदल-बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर तिलकामांझी थाना ले गये.
ऐसे गिरफ्तार हुआ गनौरी. बुधवार को चालक विजय की लाश उसकी ही गाड़ी में बटउआ पुल के नीचे मिली थी. पुलिस ने गाड़ी से एक बैग बरामद किया था. बैग में कुछ मोबाइल पार्ट्स थे. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें एक सिम कार्ड मिला. पुलिस ने उस सिम कार्ड का डिटेल्स निकलवाया. सीडीआर में पता चला कि वह सिम कार्ड जमसी निवासी गनौरी राय के नाम से है.
इसके बाद पुलिस ने गनौरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में गनौरी की भूमिका है. अगर नहीं तो उसका सिम गाड़ी से बरामद हुए बैग में कहां से आया? गनौरी पेशे से राजमिस्त्री है. गनौरी के बारे में मिले सबूत की जानकारी थानेदार अमर कुमार ने वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement