Advertisement
अभाविप ने शहर में मचाया उत्पात
भागलपुर: वेलेंटाइन डे पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर में जम कर उत्पात मचाया. कई जगहों पर प्रेमी युगलों को दौड़ाया. कई युगलों को पकड़ कर उनके साथ बदतमीजी की. कई रेस्टोरेंट में घुस कर तोड़फोड़ का प्रयास किया. पार्क या ऐसी जगहों पर समूह में हुड़दंग मचाते रहे. सुरक्षा के लिहाज से तैनात पुलिसकर्मियों के […]
भागलपुर: वेलेंटाइन डे पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर में जम कर उत्पात मचाया. कई जगहों पर प्रेमी युगलों को दौड़ाया. कई युगलों को पकड़ कर उनके साथ बदतमीजी की. कई रेस्टोरेंट में घुस कर तोड़फोड़ का प्रयास किया. पार्क या ऐसी जगहों पर समूह में हुड़दंग मचाते रहे. सुरक्षा के लिहाज से तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भी अभाविप के कार्यकर्ता उलझ गये. अभाविप कार्यकर्ता पहले चिल्ड्रेन पार्क पहुंचे.
वहां इनके उत्पाती मूड के बाद भगदड़ मच गयी. भगदड़ के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे. कोई अपने आप को बचाने में तो कोई अपने बिखरे सामान को उठाने में लग गये. इससे कई लोग गिरते-पड़ते रहे. भगदड़ के कारण आम लोगों को भी परेशानी हुई. पार्क के पास लोगों की भीड़ देख वहां से गुजर रहे लोगों में भी अफरा-तफरी मच गयी. वे भी कुछ देर समझ नहीं पाये कि क्या हो रहा था. कार्यकर्ताओं ने रिक्शा पर चल रहे लोगों को भी परेशान किया, उनसे भी सामान छीन लिया.
सैंडिस कंपाउंड में भी प्रेमी युगल को पकड़ा : इसी हुड़दंगी मूड में चिल्ड्रेन पार्क के बाद अभाविप कार्यकर्ता सैंडिस कंपाउंड पहुंचे. वे ज्ञान, शील व एकता के नारे लगा रहे थे. कार्यकर्ता वहां प्रेमी युगल को पकड़ कर पूछताछ करने लगे. कुछ देर तक सैंडिस कंपाउंड में भी हंगामे की स्थिति रही. इसके बाद अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर के कई रेस्टोरेंट व होटलों में घुसने का प्रयास किया. विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तैनात पुलिस कर्मी व रैफ के जवान से भी उलझ गये. उनके साथ हाथापाई तक की नौबत आ गयी. इतना ही नहीं बीच सड़क पर भी कई जगह अभाविप के कार्यकर्ताओं ने लड़का-लड़की को साथ देखते ही दौड़ाना शुरू कर दिया. उन्हें परेशान किया. काफी देर तक अभाविप कार्यकर्ता उत्पात मचाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement