भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में दो दिन से ट्रांसफारमर जला हुआ है. इससे कॉलोनी स्थित पांच छात्रवासों में रहनेवाली लगभग 600 छात्रएं व 50 शिक्षकों के परिवार परेशानी में आ गये हैं. उन्हें पीने के लिए पानी की समस्या हो गयी है. कोई भी मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. खास बात तो यह कि 600 छात्रओं की पढ़ाई बाधित हो गयी है. बाढ़ का पानी हॉस्टल परिसर में घुस चुका है. बिजली नहीं रहने से रात की समस्या बढ़ना स्वाभाविक है. इसके कारण बिजली विभाग के खिलाफ छात्रएं भी आक्रोशित हो गयी हैं.
शिक्षकों का कहना था कि कुलपति से अनुरोध करने के बाद जेनरेटर की व्यवस्था हुई है, जिससे टंकी में मोटर से पानी की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन इस गरमी में भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है.
शिक्षकों का यह भी कहना था कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की, तो वे ट्रांसफारमर बदलने के लिए एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं. कैंपस के सचिव डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि अगर शीघ्र ट्रांसफारमर नहीं बदला जाता है, तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो जायेगी. पीजी संगीत की विभागाध्यक्ष डॉ किरण सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी ट्रांसफारमर बदलने की बात को अनसुना कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि सैकड़ों छात्रओं की परेशानी को विद्युत विभाग द्वारा दरकिनार किया जाना कतई ठीक नहीं है.