27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षक टीएनबी को दान में देंगे सवा लाख रुपये

– टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग ने दान का प्रस्ताव किया स्वीकृतवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग को सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने एक लाख 25 हजार रुपये दान स्वरूप देने का प्रस्ताव दिया है. विभागीय परिषद ने प्रो श्रीवास्तव के पुनीत कार्य के निर्णय की सराहना करते हुए प्रस्ताव […]

– टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग ने दान का प्रस्ताव किया स्वीकृतवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग को सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने एक लाख 25 हजार रुपये दान स्वरूप देने का प्रस्ताव दिया है. विभागीय परिषद ने प्रो श्रीवास्तव के पुनीत कार्य के निर्णय की सराहना करते हुए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रो श्रीवास्तव इसी विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और आज भी छात्रों को विभाग में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं. इस राशि से मिलनेवाले ब्याज से रामस्वरूप-विश्वनाथ मेमोरियल मेडल विभागीय वार्षिक समारोह में उस छात्र या छात्रा को मेडल प्रदान किया जायेगा, जो बीएससी ऑनर्स (जंतु विज्ञान) के अंतिम वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त करेंगे. विभागीय परिषद के सचिव डॉ फारुक अली ने बताया कि परिषद ने निर्णय लिया है कि इलाहाबाद बैंक की टीएनबी कॉलेज शाखा में खाता खोला जायेगा. इसके लिए परिषद के अध्यक्ष व सचिव को अधिकृत किया गया है. प्राचार्य डॉ डीएन झा ने भी स्वीकृति दे दी है. परिषद के अध्यक्ष डॉ केसी मिश्रा, सदस्य डॉ पुष्पलता दुबे, डॉ डीएन चौधरी, श्याम सुंदर मिश्र, पंकज कुमार झा, इंतेखाब हुसैन व ओमप्रकाश झा ने इस कार्य की सराहना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें