गाजी के दुश्मनों के साथ मिल कर व्यापारी ने इस वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस जांच में उस व्यापारी का नाम नहीं आया. पुलिस के अनुसंधान में गाजी की हत्या में टिंकू मियां व अन्य का नाम आया है. पुलिस के मुताबिक, पैसे के लेन-देन में गाजी की हत्या हुई. जबकि गाजी और टिंकू जानी दुश्मन थे.
Advertisement
रंगदारी मांगने में हुई गाजी बाबा की हत्या!
भागलपुर: चर्चित अपराधी गाजी बाबा की हत्या रंगदारी मांगने के विवाद में हुई थी. इसकी जानकारी बेकरी मालिक हीरू हत्याकांड की जांच में पुलिस को मिली है. कहा जा रहा है कि गाजी बाबा ने एक चर्चित सिल्क व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. उस व्यापारी का नाथनगर इलाके से भी जुड़ाव है. गाजी के दुश्मनों […]
भागलपुर: चर्चित अपराधी गाजी बाबा की हत्या रंगदारी मांगने के विवाद में हुई थी. इसकी जानकारी बेकरी मालिक हीरू हत्याकांड की जांच में पुलिस को मिली है. कहा जा रहा है कि गाजी बाबा ने एक चर्चित सिल्क व्यापारी से रंगदारी मांगी थी.
उस व्यापारी का नाथनगर इलाके से भी जुड़ाव है.
8 सितंबर 2014 को हुई थी हत्या
8 सितंबर 2014 को नाथनगर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला भट्ठा रोड में रहने वाला अपराधी गाजी बाबा उर्फ विक्की उर्फ जिसान (35) की गोली मार कर हत्या कर दी थी. गाजी अपने कमरे में मृत पाया गया था. उसके सिर में सटा कर अपराधियों ने गोली मारी थी. मौके पर से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. गाजी के कमरे की तलाशी में भी पुलिस को एक पिस्टल और छह गोली मैगजीन सहित मिला था. गाजी, अंसारी गिरोह से ताल्लुक रखता था. बम बनाने में उसे महारत हासिल था. पुलिस का कहना है कि गैंगवार में गाजी की हत्या की गयी है. फेंकू मियां की हत्या के बाद उसके बेटे टिंकू से गाजी की अदावत चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement