भागलपुर: नाथनगर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. कार्यकर्ताओं ने बैरिया , शंकरपुर, गोसाईदासपुर, रन्नुचक तथा भूवालपुर पंचायत का दौरा किया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल जाने से हजारों एकड़ भूमि में लगी मकई , बैगन, बोड़ा, करैला, परवल आदि फसल डूब गया है. ग्रामीण शोभाकांत मंडल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके में आवागमन का मात्र एक साधन नाव है. प्रशासन की ओर से नाव मुहैया कराया गया है , जिस पर पांच रुपया प्रति व्यक्ति भाड़ा वसूला जाता है.
लोगों को बाढ़ के कारण पेयजल, मवेशी चारा की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि भूवालपुर पंचायत के फतहपुर गांव का मुख्य सड़क जो एनएच-80 को जोड़ती है, बाढ़ के पानी से कट गया है. सड़क कट जाने आवागमन बंद हो गया है. प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल ने प्रशासन से राहत साम्रगी वितरण करने की मांग की है.
इधर जिला जनता दल यूनाइटेड दलित प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को पीरपैंती विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इसमें प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जिला अध्यक्ष हीरा लाल पासवान ने किया. श्री पासवान ने बताया वे मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त घोषित करने का आग्रह करेंगे. रानी दियारा, बाखरपुर में बिजली की समस्या पर भी चर्चा करेंगे. दौरा करने वालों में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज महतो, अजय राय, जिला उपाध्यक्ष राजू सिंह, कौशल किशोर चौरसिया, राजीव मंडल, लक्ष्मण पासवान, पप्पू रजक, बालेश्वर मंडल, प्रणव तिवारी, नारायण राम आदि उपस्थित थे.