7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी को 14 दिनों की मोहलत

भागलपुर: शहर की सफाई व्यवस्था की लगातार खराब स्थिति और एक से 36 वार्ड में सफाई एजेंसी द्वारा सफाई ठीक से नहीं कर पाने को लेकर सोमवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने निगम कार्यालय में सफाई एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कड़ा निर्देश देते हुए सफाई में सुधार को […]

भागलपुर: शहर की सफाई व्यवस्था की लगातार खराब स्थिति और एक से 36 वार्ड में सफाई एजेंसी द्वारा सफाई ठीक से नहीं कर पाने को लेकर सोमवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने निगम कार्यालय में सफाई एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कड़ा निर्देश देते हुए सफाई में सुधार को लेकर 14 दिनों की मोहलत दी. और कहा कि 14 दिन के बाद 15 वें दिन वों खुद सफाई कार्य का निरीक्षण करेंगे.

अगर सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं दिखी तो एजेंसी की राशि से कटौती की जायेगी. इसके बाद भी सफाई व्यवस्था की स्थिति बदतर रही तो और बड़ी कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जब निगम सफाई के एवज में आपको राशि दे रहा है तो आप सफाई क्यों नहीं ठीक तरीके से कर रहे हैं. उन्होंने एजेंसी के प्रतिनिधियों को संसाधन बढ़ाने का निर्देश दिया.

एसएमएस से दे हर दिन के सफाई की जानकारी . नगर आयुक्त ने सफाई की स्थिति में सुधार को लेकर सफाई एजेंसी, जोनल प्रभारी व वार्ड प्रभारी को भी निर्देश दिया कि वो हर दिन सुबह अपने मोबाइल से मेरे व स्वच्छता प्रभारी के मोबाइल पर एसएमएस कर जानकारी दे कि सुबह को किसी क्षेत्र में ट्रैक्टर व सफाई कर्मी गये हैं. शाम को सभी सफाई को लेकर लिखित जानकारी दें. उन्होंने जोनल प्रभारी को भी कहा कि आप लोग हर दिन अपने वार्ड में सफाई को देखे. शाम तीन बजे रिपोर्ट करें.
काम नहीं करेंगे तो जायेगी नौकरी. नगर आयुक्त ने सभी वार्ड में तैनात वार्ड प्रभारियों को सख्त लहजे में कहा कि वो अपने वार्ड में सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वार्ड प्रभारी सफाई पर ध्यान नहीं देंगे तो उनकी नौकरी जायेगी. वहीं सोमवार की रात को भी नगर आयुक्त के निर्देश के बाद सफाई की गयी. नगर आयुक्त ने नाथनगर में सफाई का जायजा लिया.
गोराडीह में गिराया जायेगा कूड़ा, मिली जमीन
नगर निगम को कूड़ा गिराने के लिए स्थायी जमीन मिल गयी है. गोराडीह में पांच बीघा जमीन चिह्न्ति किया गया है. पांच बीघा जमीन के चारों ओर बड़ा गड्ढा है. नगर आयुक्त ने बताया कि दस दिनों के अंदर इस जमीन पर कूड़ा गिराये जाने लगेगा. उन्होंने स्वच्छता प्रभारी को निर्देश दिया कि जेल रोड के दोनों तरफ जहां कूड़ा गिराया गया है वहां जेसीबी से बराबर किया जायेगा. इस जगह पर फिर से कूड़ा नहीं गिराया जायेगा. इसके पहले निगम ने स्थायी कूड़ा गिराने के लिए निविदा निकाली थी. स्थायी कूड़ा डंपिंग के लिए निगम पिछले आठ साल से जमीन की खोज कर रहा था, लेकिन जमीन नहीं मिल रही थी. निगम द्वारा जेल रोड, नाथनगर,चंपानाला, बरारी रोड में कूड़ा गिराया जा रहा था. एक बार तो हवाई अड्डा के भीतर ही कूड़ा गिरा दिया गया था. बाद में निगम द्वारा उस कूड़ा को हटाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें