भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज में इंटरमीडिएट व स्नातक के विभिन्न विषयों में सीट खाली रहने के बावजूद नामांकन नहीं लेने का आरोप छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने लगाया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नामांकन नहीं होने से छात्र परेशान हो रहे हैं. दूसरी ओर कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने बताया कि हाल ही में विश्वविद्यालय ने 50 फीसदी अधिक सीट पर नामांकन लेने का निर्देश जारी किया है.
जाहिर सी बात है कि सीट खाली होगी ही. उन्होंने बताया कि फिलॉसफी, बॉटनी, स्टेटिस्टिक्स, हिंदी, आइआरपीएम में सीधे नामांकन लिया जा रहा है, लेकिन एक भी आवेदन नहीं आ रहा है. इस विषय में ग्राहक नहीं मिल रहा है, तो हायतोबा मचाया जा रहा है. इकोनॉमिक्स में एक छात्र ने आवेदन किया ही नहीं है और नामांकन लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
ऐसे में जब नामांकन नहीं लिया जा रहा, तो बयानबाजी होती है. उन्होंने बताया कि जब एडमिशन क्लोज का नोटिस निकला ही नहीं है, तो इतनी जल्दी यह कह देना कि नामांकन नहीं हो रहा है, सरासर गलत बात है. उन्होंने यह भी बताया कि दरअसल जो छात्र नियम के मुताबिक नामांकन सूची में नहीं आ पा रहे हैं वही सबसे ज्यादा परेशान हैं. जिनका नाम नियमानुसार सूची में आ गया है या आयेगा, वे क्यों परेशान होंगे.
समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने बताया कि शनिवार को समिति का शिष्टमंडल प्राचार्य डॉ जॉन से मिल कर नामांकन की स्थिति जानने के लिए मिला. सोनू ने बताया कि आइएससी गणित में 38, बायोलॉजी में 111, आइए में 40, आइकॉम में 43, बीएससी गणित में 91, बॉटनी में 50, जूलॉजी में 13 सीट सहित विभिन्न विषयों में सीट खाली है. दूसरी ओर डॉ जॉन ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी किसी संगठन के शिष्टमंडल से मुलाकात ही नहीं हुई है.