फोटो मनोज : – 10 माह से जिला स्कूल के कमरा में रखा है बॉक्सिंग रिंग – स्कूल प्रशासन व खेल विभाग के बीच तालमेल का अभावसंवाददाता,भागलपुर : कभी खेल विभाग की उदासीनता, तो कभी जिला स्कूल प्रबंधन की लापरवाही. इन सब पर जिला प्रशासन की ओर से सुधि न लेना. इन सबका खामियाजा भुगत रहे हैं जिले के खिलाड़ी. भविष्य का बॉक्सर तैयार करने का जिम्मा जिन पर है, वही इससे पीछे भाग रहे हैं. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने जिला स्कूल को बॉक्सिंग रिंग लगाने के लिए दिया था. 10 माह पहले उसे विद्यालय के एक कमरा में रखा गया है. रिंग को विद्यालय के साइकिल स्टैंड में स्थापित करना था. इसके लिए साइकिल स्टैंड के जर्जर भवन का मरम्मत कराना था. स्कूल प्रशासन व खेल विभाग में तालमेल नहीं होने के कारणरिंग को दीमक चाटना शुरू कर दिये हैं. रिंग का गद्दा व उसे जुड़े सामान में नीचे से दीमक लगने लगा है. जल्द ही कोई व्यवस्था नहीं की गयी, तो बॉक्सिंग रिंग पूरी तरह से दीमक के हवाले हो जायेगा. जानकारी के अनुसार जिला स्कूल के अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं. खेल विभाग के खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि बॉक्सिंग रिंग लगभग पांच लाख रुपये का है. जिला बॉक्सिंग संघ के सदस्यों ने रिंग को पटना से ट्रक से जिला स्कूल में पहुंचाया था. रिंग स्थापित करने का काम जिला स्कूल प्रशासन का है, लेकिन विद्यालय द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दे दी गयी है. जिला स्कूल के प्राचार्य चुनचुन यादव ने बताया कि खेल विभाग ने रिंग उपलब्ध कराया है. विभाग का काम है कि भवन मरम्मत कार्य कराये और रिंग स्थापित करें. विद्यालय प्रशासन ने रिंग लगाने के लिए जगह उपलब्ध करा दी है.
प्रशासनिक उपेक्षा से नहीं लगा बॉक्सिंग रिंग
फोटो मनोज : – 10 माह से जिला स्कूल के कमरा में रखा है बॉक्सिंग रिंग – स्कूल प्रशासन व खेल विभाग के बीच तालमेल का अभावसंवाददाता,भागलपुर : कभी खेल विभाग की उदासीनता, तो कभी जिला स्कूल प्रबंधन की लापरवाही. इन सब पर जिला प्रशासन की ओर से सुधि न लेना. इन सबका खामियाजा भुगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement