– कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न संवाददाता भागलपुर : जिले के छह केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. लगभग 2450 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिला स्कूल (439), क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय (406), मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय (385), मारवाड़ी पाठशाला (469), सीएमएस उच्च विद्यालय (400) व राजकीय बालिका उच्च विद्यालय (351) परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था. इसमें नवगछिया, बिहपुर, इस्माइलपुर, गोपालपुर, जगदीशुपर,कहलगांव, गोराडीह, सुल्तानगंज, नाथनगर आदि प्रखंडों से भी परीक्षार्थी ने भाग लिया. परीक्षा को लेकर प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. डीइओ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना विभाग को नहीं मिली है. गणित के प्रश्न भारी थे परीक्षा देकर निकल रहे छात्र देवेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, शेखर सुमन व पंकज कुमार ने बताया कि विज्ञान, हिंदी व अंगरेजी विषय से पूछे गये सवाल थोड़ा ठीक था. लेकिन गणित से पूछे गये सवाल भारी थे. सड़क पर लगा जाम दोपहर डेढ़ बजे नवोदय परीक्षा के समाप्त होने के साथ ही शहर के मुख्य चौक – चौराहों पर अचानक से जाम लग गया. करीब आधा घंटे तक लोगों को जाम में जूझना पड़ा.
BREAKING NEWS
नवोदय परीक्षा : छह केंद्रों पर 2450 परीक्षार्थी शामिल
– कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न संवाददाता भागलपुर : जिले के छह केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. लगभग 2450 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिला स्कूल (439), क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय (406), मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय (385), मारवाड़ी पाठशाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement