7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर भिड़े टेंपो चालक व स्टैंड ठेकेदार

भागलपुर: तिलकामांझी चौक पर गुरुवार को एक बार फिर ऑटो चालक और स्टैंड ठेकेदार आपस में भिड़ गये. बीच सड़क पर दोनों में जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों जख्मी हो गये. घायल टेंपो चालक मो जसीम शाह (राजपुर, सबौर) और स्टैंड स्टैंड ठेकेदार संजीव सिंह (लाल कोठी, तातारपुर) ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ […]

भागलपुर: तिलकामांझी चौक पर गुरुवार को एक बार फिर ऑटो चालक और स्टैंड ठेकेदार आपस में भिड़ गये. बीच सड़क पर दोनों में जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों जख्मी हो गये.

घायल टेंपो चालक मो जसीम शाह (राजपुर, सबौर) और स्टैंड स्टैंड ठेकेदार संजीव सिंह (लाल कोठी, तातारपुर) ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ आवेदिन दिया, जिसे देर शाम आपसी सहमति से वापस ले लिया. ऑटो चालक जसीम ने बताया कि वह सबौर से टेंपो लेकर सुबह में आ रहा था. इस दौरान तिलकामांझी चौक पर निर्धारित स्टैंड की ओर से वह न जाकर दूसरी ओर टेंपो ले जा रहा था.

इस पर वहां मौजूद स्टैंड ठेकेदार संजीव सिंह ने मुक्का से आंख के नीचे मार दिया, जिसमें खून निकलने लगा. बीच-बचाव में जो भी आया, उसे भी पीटा गया. घटना के बाद चौक पर अफरातफरी मच गयी. जसीम ने बताया कि वह नियमित रूप से निगम का टैक्स देता है. फिर भी स्टैंड पर ठेकेदार दादागिरी करते हैं. इधर जख्मी स्टैंड ठेकेदार संजीव सिंह ने बताया कि वह निगम से अधिकृत एजेंट हैं और तिलकामांझी चौक पर टेंपो से टैक्स वसूली का काम करता है. गुरुवार को उसने जसीम से निर्धारित टैक्स मांगा तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. मारपीट पर उतारू हो गया और मेरे कपड़े तक फाड़ दिये. मारपीट में मेरे हाथ में चोट आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें