शिक्षक नियोजन के लिए जिला स्कूल में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक बनने के लिए जिले और जिले के बाहर के एक भी अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा नहीं किया है. अन्य विषय जैसे वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, उर्दू, अंगरेजी आदि विषयों में भी कम आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं. भौतिकी विज्ञान शिक्षक के लिए आवेदन नहीं आने से शिक्षा विभाग गंभीर है.
सूत्र बताते है कि तीसरे चरण के शिक्षक नियोजन में भी उच्चतर माध्यमिक के लिए भौतिकी के लिए दो से चार आवेदन प्राप्त हुए थे. उन अभ्यर्थियों का नियोजन भी हुआ, लेकिन अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं दिया. प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि एसटीइटी पास अभ्यर्थी के नहीं रहने के कारण भौतिकी विज्ञान शिक्षक के लिए आवेदन जमा नहीं हो पाया. एसटीइटी पास अभ्यर्थी ही शिक्षक नियोजन में भाग ले सकते हैं. पहले से भी कुछ विज्ञान शिक्षकों की कमी है.