19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के फुलवडि़या दामोदरपुर गांव निवासी 16 वर्षीय युवक प्रीतम कुमार की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. मृतक के चाचा महेंद्र सिंह के बयान पर शाहकंुड थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. शादी की नीयत से लड़की का अपहरणशाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के बेलथू गांव से एक 16 […]

शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के फुलवडि़या दामोदरपुर गांव निवासी 16 वर्षीय युवक प्रीतम कुमार की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. मृतक के चाचा महेंद्र सिंह के बयान पर शाहकंुड थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. शादी की नीयत से लड़की का अपहरणशाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के बेलथू गांव से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गय है. इस बाबत उसके पिता ने गांव के ही सूरज कुमार व उसके पिता पर शाहकंुड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया के देवर के साथ मारपीटशाहकंुड. प्रखंड की दासपुर पंचायत की मुखिया जूली कुमारी के देवर उत्तम कुमार के साथ दासपुर गांव के दो युवकों ने मारपीट की और उसके पास से 16 सौ रुपये छीन लिये. इस बाबत मुखिया जूली कुमारी ने गांव के सन्नी कुमार व दीपक कुमार के खिलाफ सजौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बागेश्वरी कप पर शाहकंुड की टीम का कब्जाशाहकंुड. शाहकंुड के आंबेडकर मैदान पर आयोजित बागेश्वरी कप क्रिकेट मैच के फाइनल मैच में शाहकंुड की टीम ने गोरगम्मा की टीम को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. गोरगम्मा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये. जवाब में शाहकंुड की टीम ने 6 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहकंुड के खिलाड़ी गोल्डन कुमार व मैन ऑफ द सिरीज गोगरम्मा के खिलाड़ी रंजन कुमार को दिया गया. खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार का वितरण सीओ अखिलेश्वर तिवारी ने किया. विधायक सुबोध राय ने मैच का आनंद लिया. शंकर सुमन कमेंटरी कर रहे थे. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. आयोजन में केदार कुमार व अन्य की भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें