इसके जरिये बच्चों को हिंदी, गणित, अंगरेजी व सृजनात्मक कार्य विषयों की पढ़ाई करायी जा रही है. इन जिलों में उक्त प्रयोग की सफलता को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में वर्ष 2015-16 में पहली कक्षा के बच्चों को फलक अभ्यास पुस्तिका से ही पढ़ाया जायेगा.
Advertisement
पहली कक्षा के बच्चों को बस्ते के बोझ से मिलेगी मुक्ति
भागलपुर: इस साल नये अकादमिक सत्र में पहली कक्षा में नामांकन करानेवाले बच्चों के लिए खुशखबरी है. राज्य के सभी सरकारी स्कूल की पहली कक्षा के बच्चों को बस्ते के बोझ से मुक्ति मिल जायेगी. उन्हें इस बार पाठ्य-पुस्तक की नहीं, बल्कि पढ़ाने के लिए अभ्यास पुस्तिका की मदद ली जायेगी. वर्ष 2014-15 से जमुई, […]
भागलपुर: इस साल नये अकादमिक सत्र में पहली कक्षा में नामांकन करानेवाले बच्चों के लिए खुशखबरी है. राज्य के सभी सरकारी स्कूल की पहली कक्षा के बच्चों को बस्ते के बोझ से मुक्ति मिल जायेगी. उन्हें इस बार पाठ्य-पुस्तक की नहीं, बल्कि पढ़ाने के लिए अभ्यास पुस्तिका की मदद ली जायेगी. वर्ष 2014-15 से जमुई, जहानाबाद, वैशाली व पश्चिमी चंपारण जिलों में पहली कक्षा के बच्चों को फलक नाम की अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है.
शिक्षकों को किया जायेगा प्रशिक्षित
प्रत्येक जिले के प्रत्येक प्रखंड से दो-दो मास्टर प्रशिक्षकों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा. जब ये मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षित हो जायेंगे, तो इनके द्वारा अपने-अपने प्रखंड में सभी विद्यालयों के वर्ग एक के नामित शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देशित किया है.
सरकारी में हुआ प्राइवेट में कब
सरकारी स्कूलों में बच्चों के पीठ से बस्ते का बोझ कम करने के लिए सरकार ने निर्णय ले लिया. लेकिन प्राइवेट स्कूलों में अभी भी इसे लागू नहीं किया गया है. इस बार भी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा तक में नामांकन करानेवाले या करा चुके बच्चों के अभिभावकों को किताबों पर मोटी रकम खर्च करना पड़ेगा.
पहली कक्षा के बच्चों को पाठ्य-पुस्तक की जगह फलक अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से पढ़ाने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है. इस संदर्भ में प्रशिक्षण भाग लेने के लिए मास्टर ट्रेनर चयनित करने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. राज्य स्तर पर एससीइआरटी, पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा.
नसीम अहमद, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement