Advertisement
तिमाही पत्रिका में स्कूली बच्चों का लेख
भागलपुर: बिना लक्ष्य (गोल) निर्धारण के कैरियर की सही दिशा सुनिश्चित करना नामुमकिन है. लेकिन छात्र कैसे अपना लक्ष्य निर्धारत करें और किस तरह उसे प्राप्त करें, इन्हीं बातों का समायोजन होगा सीबीएसइ की तिमाही पत्रिका सेनबोसेक में. ‘सेटिंग एंड अचीविंग गोल’ टॉपिक पर छात्रों की राय को बोर्ड ने ‘सेनबोसेक’ में शामिल करने का […]
भागलपुर: बिना लक्ष्य (गोल) निर्धारण के कैरियर की सही दिशा सुनिश्चित करना नामुमकिन है. लेकिन छात्र कैसे अपना लक्ष्य निर्धारत करें और किस तरह उसे प्राप्त करें, इन्हीं बातों का समायोजन होगा सीबीएसइ की तिमाही पत्रिका सेनबोसेक में. ‘सेटिंग एंड अचीविंग गोल’ टॉपिक पर छात्रों की राय को बोर्ड ने ‘सेनबोसेक’ में शामिल करने का फैसला किया है. बोर्ड का मानना है कि लक्ष्य तय करना व उसे पूरा करने की लगन बच्चों को स्कूली स्तर पर ही होनी चाहिए. इसलिए इस मुद्दे पर बच्चों की राय जानने की कोशिश की गयी है. इसमें छठी से लेकर 12वीं तक के बच्चे भाग ले सकते हैं.
छात्र के अलावा टीचर्स भी भेजें लेख. सीबीएसइ हर तीन महीने पर ‘सेनबोसेक’ पत्रिका का प्रकाशन करता है. इसका जनवरी-मार्च संस्करण ह्यसेटिंग एंड अचीविंग गोल थीम पर आधारित होगा. बोर्ड ने देश के सभी संबद्ध स्कूलों को सकरुलर जारी किया है. इस अंक के लिए लेख भेजने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है. इस टॉपिक पर सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक व स्वास्थ्य संबंधी शिक्षण व जागरूकता के लिए काम कर रहे प्रशिक्षक भी अपने लेख भेज सकते हैं. उसकी एक कॉपी सीबीएसइ को भेजनी होगी.
ये होंगे मुद्द. सीबीएसइ इस बुलेटिन में मुद्दों पर लेख प्रकाशित करेगा. लेख लिखने वालों के लिए निर्देश भी दिये गये हैं. इसके अनुसार बुलेटिन की भाषा सरल होनी चाहिए. उसमें इस तरह की जानकारी देनी चाहिए, जिससे सबमें जागरूकता आए. इंटरनेट से सामग्री कट-पेस्ट नहीं होनी चाहिए. लेख ए फोर साइज पेपर पर कंप्यूटर द्वारा टाइप किया गया हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement