भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में जगह-जगह लगाये गये अनाधिकार प्रवेश वजिर्त सहित अन्य तरह की सूचनाओं के बोर्ड दर्जनों जगह लगाये गये हैं. मंगलवार को अस्पताल परिसर घुसते ही मरीजों व परिजनों की नजर जैसे ही इस बोर्ड पर पड़ती है वे ठिठक जाते. उल्लेखनीय है कि अस्पताल की कमियों को लगातार मीडिया उजागर कर रहा था इसके बाद से प्रबंधन ने इस तरह का फैसला लिया है.
हालांकि मंगलवार को सामान्य दिनों की ही तरह इमरजेंसी सहित अन्य वार्डो के पास गार्ड की ड्यूटी लगी थी. यह पूछने पर कि क्या किसी से निर्देश लेना पड़ेगा अंदर जाने के लिए तो कहा जाता है कि ऐसी कोई सूचना हमलोगों को नहीं है. बोर्ड लगाया गया है उसे पढ़ें और जो समझ में आता है करें. इमरजेंसी द्वार पर तीन, हॉल में एक, ऑपरेशन थियेटर के पास दो, ओटी के बाहर एक, चिकित्सक कक्ष के पास दो, मेडिसिन वार्ड में एक एवं कैजुअल्टी वार्ड के पास एक बोर्ड लगाया गया है. इसके अलावा पूरे अस्पताल परिसर स्थित विभिन्न वार्डो में इस तरह की सूचना लगा दी गयी है. रेडियोलॉजी विभाग में मरीजों की काफी अधिक भीड़ थी.
इस दौरान यहां आनेवाले मरीज पहले बोर्ड देख कर सहम जाते थे उसके बाद गार्ड से सहमति लेने के बाद ही अंदर जा रहे थे. अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद ने सोमवार को कहा था कि गलती से उनके कार्यालय के पास अनाधिकार प्रवेश का बोर्ड लगाया गया था उसे हटा लिया जायेगा. मंगलवार को बोर्ड हटा भी लिया गया था पर इमरजेंसी सहित अन्य स्थानों पर यह बोर्ड पूर्व की तरह लगा हुआ है.