फोटो नंबर : मनोज जी -भागलपुर में पहली बार महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स का शुभारंभ -भारत में अब तक 466 आउटलेट्स का नेटवर्कसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी सुरखीकल स्थित गायत्री सुपर मार्केट में गुरुवार को मल्टी ब्रांड यूज्ड कार कंपनी महिंद्रा च्वाइस व्हील्स का शुभारंभ हुआ. शोरूम का उद्घाटन ब्रजेश ऑटोमोबाइल, पूर्णिया के एमडी रमेश चंद्र मिश्र, प्रतिमा ऑटोमोबाइल लिमिटेड शोरूम के संचालक अनुराग मिश्रा, महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड के जोनल प्रमुख अमरेश खार, नीरज ओझा, बिजनेस हेड दीपक मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मौके पर अमरेश खार ने कहा कि ग्राहकों के मन में बढ़ते विश्वास से पूर्वी क्षेत्र में यूज्ड वाहनों की मांग बढ़ रही है. यह अत्याधुनिक डीलरशिप ग्राहकों के लिए मददगार साबित होगा. पूर्वी भारत कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण बाजार है. हम न सिर्फ इस राज्य के ग्राहकों को बल्कि देश स्तर पर उपभोक्ताओं को विश्व स्तर का अनुभव उपलब्ध कराना चाहते हैं. अनुराग मिश्रा ने कहा यूज्ड कार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए हम अपनी भौतिक और ऑनलाइन दोनों का लाभ उठा रहे हैं. देश के 232 शहरों में 466 आउटलेट्स हमारे सुदृढ़ फ्रेंचाइजी नेटवर्क का नायाब उदाहरण हैं, साथ ही हमारे परिचालन का मुख्य आधार भी. श्री मिश्रा ने कहा मल्टी ब्रांड सर्टिफाइड यूज्ड कार की बिक्री, कार फाइनेंस, बीमा, कार एसेसरीज लगाना और कागजी कार्रवाई का सहयोग मिल रहा है. साथ ही दस्तावेजीकरण में भी सहयोग किया जाता है. बिहार में वर्तमान समय में कंपनी की कुल 38 डीलरशिप है. इस मौके पर जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्रा समेत उद्यमी व व्यवसायी उपस्थित थे.
मल्टी ब्रांड यूज्ड कार कंपनी के डीलरशिप का शुभारंभ—विज्ञापन
फोटो नंबर : मनोज जी -भागलपुर में पहली बार महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स का शुभारंभ -भारत में अब तक 466 आउटलेट्स का नेटवर्कसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी सुरखीकल स्थित गायत्री सुपर मार्केट में गुरुवार को मल्टी ब्रांड यूज्ड कार कंपनी महिंद्रा च्वाइस व्हील्स का शुभारंभ हुआ. शोरूम का उद्घाटन ब्रजेश ऑटोमोबाइल, पूर्णिया के एमडी रमेश चंद्र मिश्र, प्रतिमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement