फोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरप्रसिद्ध अर्थशास्त्री व भागलपुर जिले के नगरपारा गांव के निवासी डॉ सतीश चंद्र झा का निधन रविवार की रात्रि नयी दिल्ली में हो गया. वे एक माह से गंभीर रूप से बीमार थे. वह 87 वर्ष के थे. डॉ सतीश चंद्र झा मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में उनके आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य और योजना आयोग द्वारा बिहार के लिए गठित टास्क फोर्स कमेटी के अध्यक्ष थे. वह आर्थिक क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे. एशियन डेवलपमेंट बैंक के निदेशक मुख्य अर्थशास्त्री, एशियन स्वैच्छिक आर्थिक आयोग के परामर्श दाता, बिहार वित्त आयोग के अध्यक्ष व आइसीआइसीआइ बैंक के निदेशक भी थे. इसके अलावा वे देश के विभिन्न कंपनियों के निदेशक व सलाहकार भी रहे. उन्होंने अपनी एमए की पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय से की और प्रसिद्ध स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय व इलीन्वाइस विश्वविद्यालय से एमएससी और पीएचडी कृषि अर्थशास्त्र में किया था. वे देश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री में एक थे. श्री झा ने चांदन तटबंध के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. अपने गांव के विकास के लिए हमेश तत्पर रहते थे. उनके ही प्रयास से वहां नवोदय विद्यालय की स्थापना हुई. वे इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक भी थे. शोक व्यक्त करने वालों में एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल ,महासचिव प्रदीप झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष बनवारी लाल खेतान, सचिव आलोक अग्रवाल आदि शामिल हैं. शिक्षाविद राजीवकांत मिश्रा ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.
BREAKING NEWS
अर्थशास्त्री सतीश चंद्र झा का निधन
फोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरप्रसिद्ध अर्थशास्त्री व भागलपुर जिले के नगरपारा गांव के निवासी डॉ सतीश चंद्र झा का निधन रविवार की रात्रि नयी दिल्ली में हो गया. वे एक माह से गंभीर रूप से बीमार थे. वह 87 वर्ष के थे. डॉ सतीश चंद्र झा मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में उनके आर्थिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement