19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे मिले राष्ट्रपति पुरस्कार जब विभाग ही उदासीन

– सर्जेंसी के कर्मचारियों को पता भी नहीं कि उन्हें मिल सकता है राष्ट्रपति पुरस्कार वरीय संवाददाताभागलपुर : स्वास्थ्य विभाग से बेहतर कार्य करनेवाली नर्स को हर वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाता है. इस पुरस्कार में 50 हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. लेकिन सर्जेंसी के तहत चलनेवाले सरकारी अस्पतालों में […]

– सर्जेंसी के कर्मचारियों को पता भी नहीं कि उन्हें मिल सकता है राष्ट्रपति पुरस्कार वरीय संवाददाताभागलपुर : स्वास्थ्य विभाग से बेहतर कार्य करनेवाली नर्स को हर वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाता है. इस पुरस्कार में 50 हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. लेकिन सर्जेंसी के तहत चलनेवाले सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सों को यह भी नहीं पता कि उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल सकता है. सदर अस्पताल व अन्य अस्पतालों के नर्सों से जब पुरस्कार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन व मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को पत्र भेज कर कहा है कि असामान्य परिस्थितियों में बेहतर कार्य करनेवाली नर्स का चयन करें. उन नर्सों को 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. पिछले वर्ष जेएलएनएमसीएच के आइसीयू में कार्यरत बाबा सिस्टर को यह पुरस्कार दिया गया था. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि एक पत्र आया था. इस बारे में डीपीएम मोहम्मद फैजान से बात किये थे पर उन्होंने बताया कि ऐसी किसी नर्स का नाम तो फिलहाल सामने नहीं आ रहा है. अगर बेहतर कार्य करनेवाली नर्स का पता चल जायेगा तो उन्हें इस पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें