7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपस्थिति कम, परीक्षा के लिए धरना

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज के एमकॉम के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में धरना दिया. छात्रों की मांग थी कि उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने दिया जाये. दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन के कड़े निर्देश के कारण कॉलेज प्रशासन ने वैसे छात्रों को फॉर्म भरने से मना कर दिया है, जिनकी क्लास में 75 फीसदी से कम उपस्थिति हुई […]

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज के एमकॉम के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में धरना दिया. छात्रों की मांग थी कि उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने दिया जाये. दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन के कड़े निर्देश के कारण कॉलेज प्रशासन ने वैसे छात्रों को फॉर्म भरने से मना कर दिया है, जिनकी क्लास में 75 फीसदी से कम उपस्थिति हुई है.

धरना का राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व किया. संगठन के प्रवक्ता रूपेश कुमार ने घोषणा की कि मांगें पूरी नहीं की गयी, तो गुरुवार से आमरण-अनशन किया जायेगा. प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन का कहना था कि कई छात्रों की जब क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति पूरी होती नहीं दिख रही थी, तो 50 अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था की गयी. फिर भी लगभग 25 छात्र नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके. सभी छात्रों को तीन-तीन बार सूचित किया गया कि वे अतिरक्ति क्लास में उपस्थिति दर्ज करें, नहीं तो फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा.

बावजूद इसके लगभग 25 लड़के क्लास पूरी नहीं कर पाये. प्राचार्य ने बताया कि छात्रों ने पूर्व में यह बांड भी भर कर दिया था कि क्लास में उपस्थिति कम हुई, तो नामांकन रद्द कर दिया जाये. अन्य छात्रों का फॉर्म भर कर विवि को भेज दिया गया है. धरना में छात्र राकांपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, अमित कुमार झा, गौतम कुमार, सन्नी कुमार, सुमंत कुमार, अजीत आनंद, अमर रंजन, मनोज सिंह, नसर अजीज, विनय कुमार, आयुष कुमार, अविनाश कुमार, पंकज कुमार, संजीव अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें