29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंडा फ्राइ फैक्टरी में भीषण अगलगी

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र सिकंदरपुर स्थित स्वाति कुकुरे फंडा फ्राइ की नवनिर्मित फैक्टरी में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां व इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया. लगभग 15 लाख रुपये की लागत से खड़ी कंपनी के संचालक […]

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र सिकंदरपुर स्थित स्वाति कुकुरे फंडा फ्राइ की नवनिर्मित फैक्टरी में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया. लगभग 15 लाख रुपये की लागत से खड़ी कंपनी के संचालक अनंत कुमार जायसवाल ने बताया कि तीन लाख रुपये की क्षति का आकलन है. हालांकि इस बाबत कंपनी के संचालक ने इशाकचक थाना में मामला दर्ज नहीं कराया है.

अनंत जायसवाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शार्ट सर्किट से आग लगने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि बिजली का मेन स्विच ऑफ था. उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को उन्होंने लमनचूस, दालमोट, फंडा फ्राइ आदि का कारोबार शुरू किया था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इशाकचक पुलिस की टाइगर मोबाइल थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन दमकल गाड़ी को आने में एक घंटा लग गया. दमकल के चालक ने बताया कि वह भोलानाथ पुल होकर अपनी गाड़ी को ले आने में असमर्थ था, इसलिए गाड़ी को दूसरे रास्ते से ले गये.

* डोयन जांच केंद्र में आग

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर स्थित डोयन डायग्नोस्टिक सेंटर में शनिवार की शाम शार्ट सर्किट से आग लग गयी. कुछ अस्पताल कर्मियों ने अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कमरे में ताला लगा रहने के कारण वे आग बुझाने में असफल रहे.

इस बीच कमरे से निकलता धुआं पूरे ऊपरी मंजिल पर फैल गया. इस बीच मौके पर पहुंचे एक मीडिया कर्मी ने कार्यालय के स्टाफ को फायर बिग्रेड नंबर उपलब्ध कराया. तब स्टाफ ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया.

घटना की सूचना पाकर अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे. इस बीच मौके की तसवीर उतार रहे कुछ मीडियाकर्मियों पर अस्पताल अधीक्षक नाराज हो गये और उनको वहां से जाने के लिए कहा. हालांकि इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि उनकी किसी मीडियाकर्मी से नाराजगी नहीं है. मीडियाकर्मियों की वजह से आग बुझाने में रुकावट रही थी, इस कारण उनको बाहर जाने के लिए कहा गया.

डोयन के स्थानीय संचालक संतोष तिवारी ने बताया कि आग लगने से जांच केंद्र में रखा मरीजों को रिपोर्ट देनेवाला कागज परचा जला है. इससे पूर्व दोपहर ढाई बजे शार्ट सर्किट से ही अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भी आग लग गयी थी. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था और कोई नुकसान नहीं हुआ था.

* शॉट सर्किट से आग लगी थी इसमें कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. जांच घर के कूट का कागज अन्य परचा जला था जिसे हमलोग कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिये हैं. इसमें कोई चिंता की बात नहीं है.

डॉ विनोद प्रसाद, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच.

* कोई हताहत नहीं, समय रहते पा लिया गया काबू

* एक ही दिन अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से दो बार आग लगने से दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें