।। ललित किशोर मिश्र ।।
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मालदा डिवीजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने स्लीपर बोगी बढ़ाने को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिखा था, जिसे मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. इस महीने भागलपुर को 10 स्लीपर बोगी मिल जायेगी. बोगी के आने से यहां से खुलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री की संख्या के अनुसार बोगी लगायी जायेगी.
यह बोगी स्थायी रूप से विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगी. नयी बोगी के आने से यात्रियों की परेशानी कम होगी. नयी बोगी जिसएक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगी उसी के अनुसार आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ेगी. इस महीने से एक्सप्रेस ट्रेनों में बोगी लगनी शुरू हो जायेगी. पहली बार मंत्रालय से एक साथ इतनी बोगी की स्वीकृति मिली है. सूरत, बेंगलुरु सहित अन्य राज्यों की यात्र करने वाले को अभी तक आरक्षित टिकट मिलने में काफी परेशानी होती थी.
* विभिन्न ट्रेनों में आठ बोगी सामान्य श्रेणी के लगेंगे
श्रवणी मेले में भागलपुर आने वाली विभिन्न एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों में कांवरियों की संख्या को देखते हुए इस महीने से ही आठ बोगी भागलपुर से खुलने वाली सामान्य श्रेणी के ट्रेनों में लगेगी.