कोट— यहां के पावरलूम बुनकरों के लिए बुनकर हाट की सुविधा मुहैया कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि इस बारे में कई बार स्थानीय बुनकर संघर्ष समिति की ओर से भी संबंधित विभाग से मांग की जा चुकी है. अभी वे व्यापारी के ऑर्डर का इंतजार करते हैं तथा उसी के अनुसार वस्त्र निर्माण का कार्य करते हैं. – आशीफ , बुनकर——बुनकर हाट की सुविधा मिलने पर अन्य जगहों के भी व्यापारी आयेंगे. इससे स्थानीय बुनकरों को भी व्यापारी के साथ बातचीत का मौका मिल सकेगा. ऐसे हाट से बाहर चल रही वस्त्र की कीमतों का भी अंदाजा लग सकेगा. जिससे वे आगे से अपने वस्त्र का सही मूल्य निर्धारण कर सकें.- मो गुलाम सरवर, बुनकर———–कई पावरलूम बुनकर पुराने ट्रेंड के आधार पर ही वस्त्रों का निर्माण कर रहे हैं. बुनकर हाट में आनेवाले दूसरे जगह के व्यापारी उन्हें नयी डिजाइन वाले वस्त्र का आइडिया देंगे. इससे उनका तकनीकी विकास होगा. तकनीक विकास होने से बुनकर भी मार्केट डिमांड वाले वस्त्र को तैयार कर अधिक लाभ कमा सकेंगे. – मो नौसाद अंसारी , बुनकर————बुनकर हाट के नहीं बनने से उनकी आजीविका पूरी तरह स्थानीय व्यापारी के मूड पर निर्भर है. वे जितनी कीमत दे देते हैं, उनसे ही पावरलूम बुनकरों को संतोष करना पड़ता है. इस हाट को बनाने के लिए जिला प्रशासन पर निश्चित तौर पर सामूहिक दबाव बनाना होगा. इस बारे में सरकार को भी पत्र लिखा जाना चाहिए. – मो अनवारुल हक अंसारी , बुनकर- शब्द: 277, ऋषि प्रकाश
BREAKING NEWS
बुनकर हाट खबर का जोड़
कोट— यहां के पावरलूम बुनकरों के लिए बुनकर हाट की सुविधा मुहैया कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि इस बारे में कई बार स्थानीय बुनकर संघर्ष समिति की ओर से भी संबंधित विभाग से मांग की जा चुकी है. अभी वे व्यापारी के ऑर्डर का इंतजार करते हैं तथा उसी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement