-दो जनवरी से महादेव सिंह कॉलेज में चल रहा था शिक्षकों का धरनावरीय संवाददाता भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज के शिक्षकों की मांगें शासी निकाय ने मान ली और दो जनवरी से चल रहा धरना समाप्त हो गया. शिक्षकों की मांग इपीएफ लागू करने और सेवा स्थायी करने के लिए प्रकाशित विज्ञापन रद्द करने की थी. इस पर शासी निकाय की बैठक के बाद अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिंह व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ सुनील कुमार चौधरी ने हस्ताक्षरित पत्र सौंपा.निकाय ने इपीएफ लागू करने की मांग मान ली. इस पर कहा गया कि इपीएफ कार्यालय ने कॉलेज के छात्र कोष एकाउंट से अप्रैल 2009 से जुलाई 2014 तक की नियोक्ता व कर्मचारी दोनों के हिस्से की राशि का अधिग्रहण कर लिया है. इसमें कॉलेजकर्मियों को इस अवधि का अंशदान देय होगा. इसे सुनिश्चित करना होगा. नियुक्ति की मांग पर निर्णय लिया गया कि चयन समिति के माध्यम से शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति के लिए कॉलेज द्वारा प्रकाशित विज्ञापन की प्रकाशन तिथि से तीन माह का विस्तार किया गया. उम्मीद जतायी गयी कि इस अवधि में राज्य सरकार शिक्षकों के लिए कोई ठोस निर्णय लेगी. इसके बाद शिक्षक डॉ आनंद कुमार मिश्रा ने धरना समाप्त करने की घोषणा की.
BREAKING NEWS
शासी निकाय ने मान ली मांगें, धरना समाप्त
-दो जनवरी से महादेव सिंह कॉलेज में चल रहा था शिक्षकों का धरनावरीय संवाददाता भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज के शिक्षकों की मांगें शासी निकाय ने मान ली और दो जनवरी से चल रहा धरना समाप्त हो गया. शिक्षकों की मांग इपीएफ लागू करने और सेवा स्थायी करने के लिए प्रकाशित विज्ञापन रद्द करने की थी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement