10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद : खाते में पैसे, फंड का रोना

– चार वर्ष में नौ करोड़ 11 लाख चार सौ रुपये में सात करोड़ 27 लाख, 40 हजार चार सौ ही हुए खर्च वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला परिषद के पार्षद भले ही फंड का रोना रोते हों, लेकिन वस्तुस्थिति यही है कि खाते में राशि पड़ी रह जाती है और पार्षद उसे खर्च नहीं कर पाते […]

– चार वर्ष में नौ करोड़ 11 लाख चार सौ रुपये में सात करोड़ 27 लाख, 40 हजार चार सौ ही हुए खर्च वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला परिषद के पार्षद भले ही फंड का रोना रोते हों, लेकिन वस्तुस्थिति यही है कि खाते में राशि पड़ी रह जाती है और पार्षद उसे खर्च नहीं कर पाते हैं. पिछले चार वर्ष में जिला परिषद को नौ करोड़, 11 लाख चार सौ रुपये खर्च करने के लिए राज्य सरकार की ओर से मिले, लेकिन अब तक सात करोड़ 20 लाख 40 हजार चार सौ रुपये ही खर्च हो पाये हैं. इसको लेकर शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय में पार्षदों की विशेष बैठक बुलायी गयी है. बैठक में कुछ पार्षदों ने आने पर सहमति दी है पर कुछ का कहना है कि यहां आने से कोई लाभ ही नहीं है. शाहकुंड की पार्षद निर्मला दास ने रांची से दूरभाष पर बताया कि पिछली बैठकों में भी चर्चा हुई, पर अब तक उसका निदान नहीं हो सका है. इसलिए इस बैठक में शामिल नहीं हो सकूंगी. पार्षद गौरव राय ने बताया कि आंगनबाड़ी बनाने के चक्कर में छह माह से 13वें वित्त आयोग का पैसा रखा हुआ है. जब प्रखंड व पंचायतों को आंगनबाड़ी की जमीन नहीं मिल सकी, तो जिला परिषद को कहां से मिलेगी. जबकि उसी राशि को पंचायत में पीसीसी सड़क, नाला व अन्य मदों में खर्च किया जा चुका है. इस बार हमलोग बैठक में चुप नहीं बैठेंगे. उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने बताया कि विशेष बैठक में सभी पार्षदों की सहमति से योजनाओं को धरातल पर उतारने पर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें