फोटो सुरेंद्र – सरयू देवी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मिरजानहाट मुख्य सड़क को किया जामसंवाददाता भागलपुर : सरयू देवी बालिका उच्च विद्यालय प्रशासन नेनौवीं व दसवीं की छात्राओं को ड्रेस कोड नहीं पहन कर आने और कक्षा में देरी से आने के लिए डांट लगायी. विद्यालय प्रशासन के फटकार से नाराज छात्राओं ने मिरजानहाट मुख्य सड़क कुछ देर के लिए जाम कर दिया. विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जाम से कुछ देर के लिए मिरजानहाट मुख्य मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी. घटना मंगलवार करीब 11. 30 बजे की है. हालांकि स्कूल प्रशासन ने बाद में सभी छात्राओं को विद्यालय बुला कर कक्षा में भेज दिया. छात्राओं ने बताया कि ठंड व घर दूर होने के कारण कक्षा में पहुंचने पर थोड़ी देरी हो गयी थी. इसे लेकर विद्यालय के शिक्षकों ने नौवीं व दसवीं की कुछ छात्राओं को फटकार लगायी. विद्यालय से बाहर कर दिया और विद्यालय का गेट बंद कर दिया. जबकि कुछ मिनट ही कक्षा पहुंचने में देरी हुई थी. स्कूल की प्राचार्या डॉ सुनीता कुमारी ने बताया कि विद्यालय की छात्राएं कई दिनों से कक्षा में लेट पहुंच रही थी. इसके अलावा स्कूली ड्रेस भी पहन कर विद्यालय नहीं आ रही थी. जबकि ठंड के कारण अब कक्षा दिन के 11 बजे से चल रही है. स्थानीय लोगों के बहकावे पर छात्राओं ने सड़क जाम किया है. बाद में छात्राओं ने इस गलती के लिए माफी मांग ली.
BREAKING NEWS
लेट आने पर डांटा तो छात्राओं ने कर दिया सड़क जाम
फोटो सुरेंद्र – सरयू देवी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मिरजानहाट मुख्य सड़क को किया जामसंवाददाता भागलपुर : सरयू देवी बालिका उच्च विद्यालय प्रशासन नेनौवीं व दसवीं की छात्राओं को ड्रेस कोड नहीं पहन कर आने और कक्षा में देरी से आने के लिए डांट लगायी. विद्यालय प्रशासन के फटकार से नाराज छात्राओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement