भागलपुर: रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या व गरमी में बाहर जाने में टिकट कन्फर्म होने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए मालदा डिवीजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस में एक -एक स्लीपर बोगी अतिरिक्त लगाने की घोषणा की है.
वर्तमान में वनांचल एक्सप्रेस में 13 बोगी है, अब बढ़ कर 14 बोगी हो जायेगी. लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में अभी 20 बोगी है अब बढ़ कर 21 बोगी हो जायेगी.
नया बोगी चार दिनों के अंदर लग जायेगी. डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्लीपर बोगी दोनों ट्रेनों में लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि यह बोगी स्थायी रूप से लगायी जा रही है. उन्होंने बताया कि गरमी की छुट्टी के पहले इस लिए लगाया गया है कि लोगों को आरक्षण में कठिनाई नहीं होगी. उन्होंने बताया कि बरसात के पहले ड्रेनेज का काम पूरा हो जायेगा.