10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसाने की मांग को लेकर दिया धरना

फोटो-आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर संपूर्ण झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को भूमिहीन झुग्गीवासियों ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना के दौरान समिति के सदस्यों ने मेडिकल की जमीन से उजाड़े गये बेघर भूमिहीनों को जमीन देकर बसाने की मांग की. समिति के सचिव शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मेडिकल जमीन पर […]

फोटो-आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर संपूर्ण झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को भूमिहीन झुग्गीवासियों ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना के दौरान समिति के सदस्यों ने मेडिकल की जमीन से उजाड़े गये बेघर भूमिहीनों को जमीन देकर बसाने की मांग की. समिति के सचिव शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मेडिकल जमीन पर से उजाड़े गये लोगों ने 28 फरवरी से 14 मार्च 2014 तक अनशन किया था. इसके बाद अपर समाहर्ता ने 544 लोगों की सूची देकर दाउटवाट में बसाने का लिखित आदेश जगदीशपुर अंचलाधिकारी को दिया था. एक वर्ष बीतने को है लेकिन अब तक उन लोगों को बसाया नहीं गया है. उन्होंने तत्काल सभी को परचा देकर बसाने की मांग की. धरना के दौरान झुग्गीवासियों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. बाद में एक शिष्टमंडल अपर समाहर्ता से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. धरना देनेवालों में हरि तांती, अशोक मंडल, मुनीलाल चौधरी, मंटू तांती, नारो दास, घनश्याम तांती, श्रवण कुमार तांती, बालू तांती, प्रकाश दास, मीरा देवी, पवन पासवान, शंभु हरि, मंुदर दास आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें