—विज्ञापन………………………………-राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो में पुरस्कारों की बौछारफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में आयोजित तीसरा राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो-2015 के 12वें दिन शनिवार को भी कड़ाके के ठंड के बावजूद ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. इससे 10 लाख से अधिक का कारोबार हुआ. ग्राहकों को कई ऑफर जारी किये गये. इसी क्रम में प्रतियोगिता आयोजित कर आकर्षक पुरस्कार दिया जा रहा है. मेला प्रबंधक शब्बीर अहमद ने बताया कि मेला के आखिरी दिन 15 जनवरी को बंपर लकी ड्रॉ होगा. प्रतियोगिता कार्यक्रम में विजेता को रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ के सचिव अलीम अंसारी ने पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कार पाने वालों में शरनियां, साहिस्ता, राफिया, उत्तम कुमार शामिल हैं. प्रथम पुरस्कार जयपुरी रजाई, द्वितीय जूसर मशीन, तृतीय बेड सीट व चतुर्थ पुरस्कार 2015 की डायरी प्रदान की गयी. मेला में दिल्ली के पिकनिक टेबल, इलेक्ट्रिक तंदूर, झाड़ू-पोछा, हेल्थ केयर, किचन वेयर, झारखंड का रोटी मेकर टावर फेन, नेपाल का लैंप शेड, उत्तराखंड के पिक्चर फ्रेम, बेंगलुरु के खिलौने, जयपुर की चूडि़यां, भागलपुर के रेशमी वस्त्र आदि लोगों को खूब भा रहे हैं. इसके अलावा हाथ से नक्काशी किये गये शीशम लकड़ी से बने स्टॉल पर महाराजा सोफासेट, महाराजा डबल बेड, महाराजा डायनिंग टेबल एवं कुशन दीवान आदि आइटम शहर वासियों के आकर्षण का केंद्र है. मेला में सोफा सेट, डबल बेड, डायनिंग टेबल की अधिक बिक्री हो रही है.
शरनियां प्रथम व साहिस्ता को द्वितीय पुरस्कार
—विज्ञापन………………………………-राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो में पुरस्कारों की बौछारफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में आयोजित तीसरा राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो-2015 के 12वें दिन शनिवार को भी कड़ाके के ठंड के बावजूद ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. इससे 10 लाख से अधिक का कारोबार हुआ. ग्राहकों को कई ऑफर जारी किये गये. इसी क्रम में प्रतियोगिता आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement